दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता के लिये कोशिश सम्मान के योग्य है:ली खछ्यांग

2021-10-28 15:36:29

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 27 अक्तूबर को 16वें पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में कहा कि दक्षिण सागर की शांति व स्थिरता की रक्षा करना, और दक्षिण चीन सागर में नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता की रक्षा करना विभिन्न पक्षों के समान हितों से मेल खाता है। सब से बड़े माल व्यापार देश के रूप में चीन के 60 प्रतिशत से अधिक माल व्यापार दक्षिण चीन सागर से गुजरते हैं। दक्षिण चीन सागर की शांति व स्थिरता चीन के वास्तविक हितों से जुड़ी हुई है। चीन व आसियान देशों की समान कोशिश से दक्षिण चीन सागर की स्थिति आम तौर पर स्थिर हो गयी है। नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता में भी कोई समस्या पैदा नहीं हुई।

ली खछ्यांग ने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहता है। संयुक्त राष्ट्र समुद्र कानून संधि के सदस्य देश के रूप में चीन हमेशा से आसियान देशों के साथ इस संधि समेत अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार अपने क्षेत्र की वास्तविक स्थिति के मद्देनज़र आपसी सम्मान के आधार पर सुव्यवस्थित रूप से दक्षिण चीन सागर से जुड़े मामलों का समाधान करता है। हमने सफलता के साथ दक्षिण चीन सागर के विभिन्न पक्षों की कार्रवाई घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। अब इसे व्यापक व कारगर रूप से लागू किया जा रहा है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम