ऑस्ट्रेलिया में चीनी पूंजी-निवेश की कटौती की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की है

2021-10-28 15:26:32

ऑस्ट्रेलिया में चीनी पूंजी-निवेश की कटौती की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की है_fororder_bi-3

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 27 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑस्ट्रेलिया में चीनी पूंजी-निवेश की कटौती की जिम्मेदारी बिल्कुल ऑस्ट्रेलिया की है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि कुछ समय के लिये ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोगों ने चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच सामान्य आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का राजनीतिकरण किया है और कलंक लगाया है, और दोनों देशों के बीच सामान्य आदान-प्रदान और सहयोग पर अनुचित प्रतिबंध लगाए हैं। जिसने दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग की रोकथाम की, और ऑस्ट्रेलिया में निवेश करने के लिये चीनी उद्यमों के विश्वास को भी प्रभावित किया।

उधर, मर्केल ने आधिकारिक तौर पर जर्मन सरकार के चांसलर के रूप में पद छोड़ा। इसकी चर्चा में चाओ लीच्येन ने कहा कि मर्केल चीन-जर्मनी संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देती हैं। उन्होंने 12 बार चीन की यात्रा की है, और दोनों देशों के बीच व्यावहारिक सहयोग व विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान को मजबूत किया है। जिससे दोनों देशों व दोनों देशों की जनता को वास्तविक लाभ मिला है। उन्होंने चीन-यूरोप के बीच आदान-प्रदान व सहयोग को बढ़ावा देने और विश्व शांति, स्थिरता व विकास के लिये योगदान दिया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम