चीन और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों के बीच फोन वार्ता

2021-10-27 19:49:35

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 27 अक्तूबर को उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकाट मिर्जियोयेव के साथ फोन कर बातचीत की। उन्होंने फोनवार्ता में शवकाट मिर्जियोयेव को फिर से उज़्बेकिस्तान का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी।

राष्ट्रपति शी ने कहा कि चीन और उज़्बेकिस्तान के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी संबंध की स्थापना के बाद पिछले 5 सालों में विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग अभूतपूर्व ऊँचाई पर पहुंच गए। सुधार और खुलेपन तथा विकास व उत्थान की प्रक्रिया में दोनों देश एक दूसरे से सीखते हैं, महामारी के खिलाफ़ लड़ाई में एक दूसरे का समर्थन करते और सहायता देते हैं। चीन दोनों देशों संबंध में विकास को उच्च महत्व देता है और अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार उज़्बेकिस्तान द्वारा चुने गए विकास पथ का समर्थन करता है। अगले साल दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 30वीं वर्षगांठ होगी, द्विपक्षीय संबंध नई बुलंदियों को छुएंगे। चीन और उज़्बेकिस्तान इस सुअवसर का फायदा उठाकर ज्यादा वास्तविक सहयोग करेंगे, ताकि दोनों देशों के जनता को लाभ पहुंचाया जा सके।

वहीं, मिर्जियोयेव ने कोरोना महामारी के मुकाबले में चीन द्वारा दी गई निःस्वार्थ सहयोग का आभार जताया। उन्होंने बातचीत में कहा कि उज़्बेकिस्तान मूल हितों पर चीन के रूख का दृढ़ता के साथ समर्थन करता है, और कोरोनावायरस की ट्रेसबिलिटी के राजनीतिकरण का विरोध करता है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वे चीन के शासन अनुभव को सीखना चाहते हैं, और चीन के साथ अर्थतंत्र, व्यापार, गरीबी उन्मूलन, आपसी संपर्क आदि क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग को बढ़ावा देना चाहता है।

(श्याओ थांग)  

रेडियो प्रोग्राम