पहले 9 महीनों में चीन के कार्गो व्यापार आयात-निर्यात में निरंतर वृद्धि हुई

2021-10-13 19:08:37

चीनी सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा 13 अक्तूबर को जारी नवीनतम आंकड़े से जाहिर है कि इस साल के पहले 9 महीनों में कार्गो व्यापार के आयात निर्यात की कुल रकम 283.3 खरब चीनी युआन तक जा पहुंची, जो पिछले साल की तुलना में 22.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

इस साल से चीन सरकार ने विदेशी व्यापार की सिलसिलेवार नीतियां अपनायीं और स्वतंत्र व्यापार परीक्षण क्षेत्र के सुधार को आगे बढ़ाया। हाल में इन नीतियों से अच्छा प्रभाव देखा जाने लगा है। साथ ही, बाहरी पर्यावरण के सुधार ने भी चीनी विदेशी व्यापार को लाभ पहुंचाया है।

आईएमएफ ने हाल में अनुमान लगाया कि 2021 में विश्व आर्थिक वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत होगी। विश्व व्यापार संगठन ने भी अनुमान लगाया कि इस साल विश्व कार्गो व्यापार की कुल मात्रा में 10.8 प्रतिशत का इजाफा होगा। इसी पृष्ठभूमि में इस साल के पहले 9 महीनों में अमेरिका, यूरोपीय संघ और अफ्रीका के प्रति चीन के निर्यात में 20 प्रतिशत की उन्नति आयी और लातिन अमेरिका के प्रति निर्यात में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि जा पहुंची है।

विश्व के कार्गो व्यापार का सबसे बड़ा देश होने के नाते चीन में विदेशी व्यापार का पुनरुत्थान विश्व उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला को स्थिर बनाने के लिए अति महत्वपूर्ण है। हालांकि पहले 9 महीनों में चीन का प्रदर्शन सराहनीय है, फिर भी हमें यह भी देखना है कि विश्व में महामारी अभी भी फैलती रही है। विश्व अर्थतंत्र का पुनरुत्थान अति कठिन है, इसलिए चीनी विदेशी व्यापार के विकास को भी कई अस्थिर या अनिश्चित तत्वों का सामना करना पड़ेगा। चीनी सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन के अनुमान के मुताबिक इस साल की अंतिम तिमाही में चीन के आयात निर्यात की वृद्धि दर में संभवतः गिरावट आएगी, लेकिन पूरे देश में अपेक्षाकृत तेज विकास नजर आ सकेगी।

(श्यओयांग)

रेडियो प्रोग्राम