चीन में जन राजीनीतिक सलाहकार सम्मेलन कार्य का नया विकास

2021-09-19 16:46:36

चीन में जन राजीनीतिक सलाहकार सम्मेलन कार्य का नया विकास_fororder_news8

जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन चीन में समाजवादी सलाह-मशविरा लोकतंत्र का एक अहम माध्यम और विशेष सलाहकार संस्थान है। इधर के कुछ वर्षों में जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन कार्य का नया विकास पूरा हुआ है।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के कार्य को बड़ा महत्व देते हैं। 20 सितंबर, 2019 को चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ की महासभा के मौके पर शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए कहा कि जन राजनीतिक सलाहकार तंत्र चीन कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मार्क्सवाद और लेनिनवाद के संयुक्त मोर्चा सिद्धांत, राजनीतिक दल सिद्धांत तथा लोकतांत्रिक राजनीति सिद्धांत और चीनी वास्तविक स्थिति को जोड़ने वाली महान उपलब्धि है और सीपीसी द्वारा विभिन्न लोकतांत्रिक दलों, निर्दलीय व्यक्तियों, जन समूहों और विभिन्न जगत की हस्तियों का नेतृत्व कर राजनीतिक व्यवस्था में रची गयी महान सृजन है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 से चीन के विभिन्न राजनीतिक दलों ने पार्टी के नाम से लगभग 3000 प्रस्ताव प्रस्तुत किये और महासभा पर 525 भाषण दिये और सामाजिक स्थिति व जनता की अपील से जुड़े 30 हजार से अधिक पड़ताल रिपोर्ट प्रदान की, जिसने नये युग में देश के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम