चीन-आसियान संवाद की 30वीं वर्षगांठ मनायी गयी

2021-09-16 20:10:10

चीन-आसियान संवाद की 30वीं वर्षगांठ मनायी गयी_fororder_yang-6

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 15 सितंबर को चीन के चार पड़ोसी देशों की यात्रा समाप्त की। इस बार की यात्रा से यह जाहिर है कि चीन-आसियान सहयोग में पर्याप्त लचीलापन है, जो बाहरी शक्तियों द्वारा पहुंचाये जाने वाले किसी भी नुकसान की रोकथाम कर सकता है और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की रक्षा कर सकता है।

कोविड-19 के प्रकोप के बाद चीन और दक्षिण पूर्वी एशियाई देश एक दूसरे का समर्थन करते हैं और साथ मिलकर मुसीबतों को दूर करते हैं। अभी तक चीन ने आसियान देशों को वैक्सीन की करीब 10 करोड़ खुराकें दीं, उनके साथ महामारी-रोधी अनुभवों को साझा किया।

हालांकि, महामारी के झटके में वैश्विक आर्थिक विकास में अनिश्चितता उत्पन्न हुई, फिर भी चीन और आसियान देशों के बीच आर्थिक सहयोग में भारी जीवंत शक्ति बरकरार है। इस साल के पहले 8 महीनों में चीन और आसियान देशों के बीच व्यापार की कुल धनराशि में 22.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। आसियान चीन का पहला व्यापार साझेदार बन चुका है। अभी-अभी संपन्न चीन-आसियान एक्सपो में कुल 179 सहयोग परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किये गये, जिनकी कुल रकम 3 खरब चीनी युआन से अधिक है।

चीनी विदेश मंत्री की वर्तमान यात्रा में चीन और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ बेल्ट एंड रोड पहल के अपने देश की विकास रणनीति को जोड़ने को आगे बढ़ाने और आरसीईपी समझौते के यथाशीघ्र ही प्रभावी बनाने पर सहमतियां प्राप्त कीं।

दक्षिण चीन सागर की समस्या पर चर्चा में चीन ने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन आसियान देशों के साथ दक्षिण चीन एक्शन मापदंड पर चर्चा करेगा और अगले साल इस वार्ता को पूरा करने की आशा भी जताई। संबंधित देशों ने इसकी सक्रिय प्रतिक्रिया की। यह इस बात का द्योतक है कि चीन और आसियान देश खुद के काम को अच्छी तरह करने के लिए सक्षम हैं।

पड़ोसी देश होने के नाते, चीन और दक्षिण एशियाई देशों ने साझे भाग्य वाले समुदाय का निर्माण कर चुके हैं। दोनों पक्षों ने आपसी सम्मान करने और समानता की खोज करने के आधार पर सहयोग को गहरा किया और अच्छी तरह मतभेदों का निपटारा किया। अनुमान है कि चीन और आसियान के बीच वास्तविक सहयोग से क्षेत्र और विश्व के विकास में और अधिक सक्रिय ऊर्जा डाली जा सकती है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम