फोर्ड बंद करेगी भारत की फैक्ट्री

2021-09-13 19:08:39

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, अमेरिका की फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत में कारों का उत्पादन बंद करने का फैसला किया। फोर्ड कंपनी ने 9 सितंबर को कहा कि वे गुजरात के साणंद में और चेन्नई में विनिर्माण परिचालन बंद कर देंगे।

गौरतलब है कि गत दस सालों में फोर्ड को भारत में लगभग 2 अरब अमेरिकी डॉलर का संचयी घाटा हुआ है।

फोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिम फ़ार्ले ने कहा कि यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन कंपनी के विकास के लिए लाभकारी बने रहना सबसे जरूरी है।

वर्तमान भारतीय कार बाजार में जापानी सुजुकी और दक्षिण कोरियाई हुंडई का दबदबा है। हालांकि फोर्ड कंपनी लगभग 30 वर्षों तक भारतीय बाजार में बनी रही है, लेकिन इस अगस्त के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय बाजार में फोर्ड की बाजार हिस्सेदारी केवल 1.4% है।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम