नाटो द्वारा चीन को धमकी मानने का कोई आधार नहीं

2021-06-22 17:43:50

नाटो द्वारा चीन को धमकी मानने का कोई आधार नहीं_fororder_bi-3

जर्मन मीडिया डाय ज़ीट ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि नाटो चीन को धमकी मानता है, जिसका कोई आधार नहीं है। पश्चिमी लोकतंत्र के सामने मौजूद धमकी चीन का विकास नहीं है। पश्चिमी लोकतंत्रों का संकट बाहर से बिल्कुल नहीं आता, बल्कि आंतरिक राजनीतिक और सामाजिक ध्रुवीकरण और उनकी अपनी व्यवस्था के कमजोर होने से आता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम