अमेरिकी आर्थिक पुनरुत्थान ने वैश्विक मुद्रास्फीति को बढ़ाया

2021-06-20 16:30:53

अमेरिकी आर्थिक पुनरुत्थान ने वैश्विक मुद्रास्फीति को बढ़ाया_fororder_yang-1

अमेरिकी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में अमेरिकी अर्थव्यवस्था वैश्विक मुद्रास्फीति और अमेरिकी विनिमय दर को आगे बढ़ा रही है, जिससे कई देशों के केंद्रीय बैंकों को विवश होकर ब्याज दरों में इजाफा करना पड़ा है। हालांकि इन देशों में कोविड-19 के बहुत ज्यादा पुष्ट मामले हैं और अर्थतंत्र का पुनरुत्थान भी नहीं हुआ है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारी ने हाल में संकेत दिया कि अमेरिका में आर्थिक पुनरुत्थान के साथ वे अनुमान करते हैं कि अमेरिका 2023 में ब्याज दरों को बढ़ाएगा। अमेरिकी फेडरल के केंद्र वाली वैश्विक ब्याज बढ़ाने की कार्रवाई संभवतः कुछ क्षेत्रों के आर्थिक पुनरुत्थान को नुकसान पहुंचाएगी।

हाल में रूस, ब्राजील और तुर्की के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ायीं और कुछ हद तक इस साल में बड़े उत्पादों के दामों में तेज वृद्धि से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण किया।

रूसी केंद्रीय बैंक ने इस साल तीन बार ब्याज दरों को बढ़ाया है। रूसी केंद्रीय बैंक के गर्वनर ने कहा कि रूस आगे ब्याज दर को उन्नत करता रहेगा। अनुमान है कि यह आर्थिक विकास में बाधा नहीं डालेगा।

अनुमान है कि हंगरी, नॉर्वे और चेक गणराज्य आदि देशों के केंद्रीय बैंक भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम