तोक्यो ओलंपिक के लिए लाइव टीवी देखने का क्षेत्र नहीं होगा

2021-06-20 16:33:51

तोक्यो ओलंपिक के लिए लाइव टीवी देखने का क्षेत्र नहीं होगा_fororder_yang-2

तोक्यो ओलंपिक पैराओलंपिक इस साल के 23 जुलाई और 24 अगस्त में उद्घाटित होंगे। अब तोक्यो ओलंपिक के आयोजन में लगभग एक महीना शेष है।

तोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके ने 19 जून को जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से चर्चा करने के बाद यह जानकारी दी कि कोविड-19 की वायरस के फैलने से रोकने के लिए तोक्यो शहर के छह सार्वजनिक स्थलों में ओलंपिक के लिए लाइव टीवी देखने के क्षेत्र स्थापित नहीं किये जाएंगे। लेकिन उन्होंने वचन दिया कि तोक्यो सरकार इंटरनेट का पूरा इस्तेमाल कर ओलंपिक के लिए अच्छा माहौल तैयार करेगी।

पूर्व योजनानुसार, तोक्यो सरकार शहर के केंद्र के कई पार्कों में लाइव टीवी देखने के क्षेत्र स्थापित करेगी, ताकि खेल स्थलों पर मैचों को न देखने वाले दर्शकों के लिए अच्छा अनुभव प्रदान किया जा सके। लेकिन अब इन सार्वजनिक स्थलों को अस्थायी टीकाकरण के स्थलों में बदला गया है।

तोक्यो ओलंपिक के लिए लाइव टीवी देखने का क्षेत्र नहीं होगा_fororder_yang-22

गौरतलब है कि स्थानीय समयानुसार 20 जून के तड़के, तोक्यो ओलंपिक आयोजन कमेटी ने उद्घाटन समारोह और समापन समारोह की यातायात व्यवस्था का सिमुलेशन अभ्यास किया।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम