अमेरिका और थाईवान को महामारी का उपयोग कर तथाकथित थाईवानी स्वतंत्रता बढ़ाने की कार्रवाई बंद करनी चाहिए : चीन

2021-06-12 20:11:48

अमेरिकी सिनेटर एडवर्ड मार्के ने हाल ही में ब्यान जारी कर दावा किया कि निकट भविष्य में सुनवाई बैठक बुलाकर अमेरिका-थाईवान संबंध की मजबूती पर विचार किया जाएगा और कोरोना वैक्सीन के प्रति थाईवान की मांग को पूरी करने की अपील की गयी। इससे पहले तीन अमेरिकी सिनेटरों ने थाईवान की यात्रा में बताया कि थाईवान को कोरोना वैक्सीन प्रदान किया जाएगा।

स्थानीय विश्लेषकों का विचार है कि फिलहाल अमेरिका ने इसलिए कोरोना वैक्सीन का वादा किया है कि वे महामारी के मुकाबले में असमर्थ होने से जनता की कड़ी आलोचना का सामना कर रहे डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सत्ता का समर्थन दिखाना चाहते हैं ।वर्तमान में थाईवान की महामारी की स्थिति बहुत गंभीर है, लेकिन अमेरिका वैक्सीन का राजनीतिकरण कर रहा है।

थाईवान सवाल चीन का केंद्रीय हित है और चीन-अमेरिका संबंधों में सबसे अहम और संवेदनशील मुद्दा भी है। चीन किसी भी व्यक्ति और किसी भी शक्ति को एक चीन सिद्धांत का उल्लंघन करने की अनुमति कतई नहीं देगा। अमेरिका को थाईवान के साथ किसी भी तरह सरकारी आवाजाही और सैन्य संपर्क बंद करना और तथाकथित थाईवानी स्वतंत्र तत्वों को गलत संकेत नहीं देना चाहिए। अगर कोई जोखिम भरी कार्रवाई जारी रखेगा, तो चीन किसी भी कीमत पर डटकर जवाब देगा। (वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम