कम कार्बन का जीवन हर इंसान की ज़िम्मेदारी

2021-06-06 16:23:21

कम कार्बन का जीवन हर इंसान की ज़िम्मेदारी_fororder_1

विश्व बदल रहा है । हमारा जीवन भी उसके साथ बदल रहा है ।आजकल चीन में हरित और कम कार्बन जीवन अधिकाधिक लोगों खासकर युवाओं में लोकप्रिय हो रहा है ।उनके विचार में हमारी पृथ्वी हमारा एकमात्र और समान होमटाउन है ।मानव और प्रकृति का सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व तय रास्ता है ।कम कार्बन का जीवन हरेक आदमी की जिम्मेदारी है ।ऐसा जीवन बिताना न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी है ,बल्कि सही मायने में खुद को पहचानने में भी यह मददगार होगा।

पेइचिंग में रह रही यु य्वान और उनके ब्रिटिश प्रेमी जोए कम कार्बन जीवन के दीवाने हैं ।6 महीने में उन्होंने सिर्फ 500 ग्राम कूड़ा निस्तारित किया। वे एक बार प्रयुक्त प्लास्टिक वस्तुओं ,नान रिसाइकल वस्तुओं और टेक अवे फूड से इनकार करते हैं ।वे ऐसे जीवन तरीके को शून्य बर्बादी वाला जीवन बताते हैं ।

जोए ने बताया कि जीरो बर्बादी वाले जीवन का मतलब नहीं है कि कबाड़ न होना ।उसका अर्थ है कि सर्वाधिक हद तक स्रोत से जीवन का कचरा कम करना और जीवन में अधिकांश वस्तुओं को रिसाइकल किया जाए ।

यु य्वन और जोए के 60 वर्गमीटर के घर में सिर्फ  एक पलंग ,एक मेज ,एक कुर्सी और एक अलमारी है  ।दोनों को पुराने कपड़े पहनना और खरीदना पसंद है ।वे कच्चे पदार्थ से ब्रश ,स्किन आयल जैसे वस्तुएं खुद बनाते हैं ,जो विघटित हो सकती हैं ।खाने के बाद जो खाना बचता है,वे उसे पहले रेफ्रिजरेटर में रखते हैं और 7 व दस दिन के बाद मिट्टी व सूखे पत्ते के साथ मिलाकर खाद बनाते हैं और बगीचे में फूल व घास के पोषण के लिए डालते हैं ।

युय्वान ने बताया कि शून्य बर्बादी से उनके जीवन का रुख भी बदल गया है ।अब उन्हें बहुत शांति मिलती है।जीवन खर्च कम होने के साथ वे अधिक समय और शक्ति अपनी पसंदीदा चीजों पर लगा सकती हैं ।

 

कम कार्बन का जीवन हर इंसान की ज़िम्मेदारी_fororder_2

आम लोग कम कार्बन जीवन बिताने के लिए छोटी-छोटी चीजों से शुरू कर सकते हैं और कदम ब कदम अपनी जीवन शैली को अधिक हरित बना सकते हैं ।उदाहरण के लिए हम स्वेच्छा से पेड़ लगा सकते हैं ,लकड़ी के उत्पाद कम खरीद सकते हैं ,पर्यावरण हितैषी वस्तु का ज्यादा प्रयोग कर सकते हैं ,खाने को बर्बाद नहीं करते ,निजी कार कम चलाते हैं और बस व मैट्रो पर अधिक सवार करते और इत्यादि।

वास्तव में कम कार्बन जीवन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक भी है । चिकित्सक अध्ययन के अनुसार कम कार्बन का खाना वज़न घटाने ,टी बी ,उच्च रक्तचाप व कैंसर के इलाज में अपनी अच्छी भूमिका निभाता है ।चीनी कम कार्बन चिकित्सा संघ ने स्वास्थ्य के लिए 10 सुझाव दिये हैं ,जिनमें कम परिष्कृत चीनी खाना, सादा पेयजल पीना ,हर हफ्ते में एक बार खाना न खाना ,एक दिन में कम से कम दस हज़ार कदम चलना और इत्यादि ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम