चीनी उद्यमों पर दबाव डालने वाली सूची रद्द की जाए

2021-06-04 19:00:19

चीनी उद्यमों पर दबाव डालने वाली सूची रद्द की जाए_fororder_yang-4

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 4 जून को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन अमेरिका से बाजार के नियमों और सिद्धांतों का सम्मान कर चीनी उद्यमों पर दबाव डालने वाली तथाकथित  सूची को रद्द करने का आह्वान करता है।

रिपोर्ट है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 3 जून को चीनी सैन्य उद्योगों की धमकी का सामना करने के बहाने एक प्रशासनिक आज्ञा पर हस्ताक्षर किए, 59 चीनी उद्यमों को काली सूची में शामिल किया और अमेरिकियों को चीनी उद्यमों के साथ व्यापार करने पर पाबंदी लगायी। इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि चीन इसका दृढ़ विरोध करता है। अमेरिका की संबंधित कार्रवाई ने बाजार नियमों और व्यवस्था का उल्लंघन किया है, जो न केवल चीनी उद्यमों के कानूनी हितों को क्षति पहुंचाएगी, बल्कि अमेरिकी निवेशकों समेत विश्व निवेशकों के हितों को भी नुकसान पहुंचाएगी। चीन चीनी उद्यमों के उचित और कानूनी हितों की रक्षा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम