120 साल गुजर चुके हैं, लेकिन वे लोग अभी भी सपना देख रहे हैं

2021-05-09 16:51:25

120 साल गुजर चुके हैं, लेकिन वे लोग अभी भी सपना देख रहे हैं_fororder_yang-2

हाल में चीनी चित्रकार वुहोछिलिन ने अपने वेइबो सोशल मीडिया पर एक पुरानी फोटो पोस्ट की, जिसमें लिखा कि 120 साल बीत चुके हैं, वे लोग अभी भी सपना देख रहे हैं। इस फोटो को सोशल मीडिया पर नेटीजनों की बड़ी प्रतिक्रियाएं मिलीं। लेकिन क्या यह सचमुच एक पुरानी फोटो है? वास्तव में यह एक पुरानी फोटो के आधार पर बनायी गया एक नयी फोटो है, जिसका विषय हालिया जी-7 भेटवार्ता के बारे में है।

120 साल गुजर चुके हैं, लेकिन वे लोग अभी भी सपना देख रहे हैं_fororder_yang-22

स्थानीय समयानुसार 4 मई, 2021 को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में जी-7 सदस्य देशों ने एक बैठक बुलायी। वुहोछिलिन की तथाकथित पुरानी फोटो इस बार जी-7 की लंदन की बैठक में खींची गयी सामूहिक फोटो के आधार पर बनायी गयी है। सन् 1900 में इन देशों ने इकट्ठा होकर चीन पर आक्रमण करने पर चर्चा की थी। अब 120 सालों के बाद वे फिर एक बार इकट्ठा होकर चीन के शिनच्यांग, हांगकांग, तिब्बत, पूर्वी सागर और दक्षिण चीन सागर आदि मुद्दों पर विज्ञप्ति जारी की और खुलेआम चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया। 120 साल गुजर चुके हैं, लेकिन ये देश अभी भी सपना देख रहे हैं।

हाल में चीनी विदेश मंत्रालय ने जी-7 को लेकर कहा कि जी-7 के विदेश मंत्रियों की बैठक ने चीन की निराधार निंदा की और चीन की प्रभुसत्ता का हस्तक्षेप किया। यह अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के नियमों का मनमाने ढंग से बर्बादी है, जिसने शांति, विकास, सहयोग और साझी जीत के युगांतर प्रवृत्ति का उल्लंघन किया है। चीन इसकी कड़ी आलोचना करता है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम