पिछले चार महीनों में चीन का आयात-निर्यात 116.2 खरब युआन रहा

2021-05-08 18:53:56

पिछले चार महीनों में चीन का आयात-निर्यात 116.2 खरब युआन रहा_fororder_news 6

चीन के सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा 7 मई को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले चार महीनों में चीनी आयात-निर्यात का कुल मूल्य 116.2 खरब युआन रहा। ऐसे में आयात और निर्यात सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा, चीन के विदेश व्यापार का क्षेत्रीय विकास अधिक समन्वित हो गया है। "बेल्ट एंड रोड" संबंधित देशों के विदेश व्यापार तेजी से विकसित हो रहे हैं। प्रतिस्पर्धात्मक लाभ अधिक स्पष्ट हो चुका है।

सीमा शुल्क प्रशासन के सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग के निदेशक ली ख्वेइवन ने कहा कि पिछले जून से चीन के आयात व निर्यात में लगातार 11 महीनों से बढ़ोतरी हुई है। 2019 की इसी अवधि की तुलना में, इस साल के पहले चार महीनों में आयात और निर्यात की वृद्धि दर 21.8 प्रतिशत रही। यह दर्शाता है कि चीन को महामारी की रोकथाम व नियंत्रण और आर्थिक व सामाजिक विकास में बड़ा रणनीतिक परिणाम प्राप्त हुआ है और विदेश व्यापार को स्थिर करने के लिए नीतियां और उपाय प्रभावी साबित हुए हैं।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम