चीन और रूस के नेताओं ने चीन-रूस सत्तारुढ़ पार्टियों की संवाद प्रणाली की 9वीं बैठक पर बधाई दी

2021-04-20 17:19:25

20 अप्रैल को चीन और रूस की सत्तारुढ़ पार्टियों की संवाद प्रणाली की 9वीं बैठक ऑनलाइन रूप से आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रमशः बैठक को बधाई पत्र भेजे।

पत्र में शी चिनफिंग ने कहा कि साल 2021 में चीन और रूस के बीच अच्छे पड़ोसी जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि पर हस्ताक्षर करने की 20वीं वर्षगांठ है। बीते 20 सालों में चीन और रूस ने पीढ़ी दर पीढ़ी की मैत्रीपूर्ण विचारधाराओं और नये ढंग वाले अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के सिद्धांत की स्थापना की और द्विपक्षीय व्यापक आपसी लाभ वाले सहयोग को आगे बढ़ाया। विश्व की दो अहम शक्तियां होने के नाते चीन और रूस को नये युग में तमाम सामरिक साझेदारी को गहरा करना चाहिए, अंतर्राष्ट्रीय न्यायता और विश्व शांति व स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए।

वहीं अपने बधाई पत्र में पुतिन ने कहा कि इस साल सीपीसी पार्टी की स्थापना की सौवीं वर्षगांठ और यूनाइटेड रूस की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। दोनों पार्टियों के बीच संवाद हमेशा द्विपक्षीय तमाम सामरिक साझेदारी संबंधों का महत्वपूर्ण गठित भाग है। आशा है कि वर्तमान बैठक में दोनों पक्षों के प्रतिनिधि रचनात्मक और कारगर कार्य कर सकेंगे और दोनों देशों के बीच मैत्री और आपसी समझ को प्रगाढ़ कर सकेंगे।

 (श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम