शी चिनफिंग ने इंडोनेशिया और सऊदी अरब के नेताओं से की फोन वार्ता

2021-04-20 19:42:39

 

 

20 अप्रैल को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रमशः इंडोनेशिया और सऊदी अरब के नेताओं के साथ फोन पर बात की।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ फोन वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि महामारी में चीन और इंडोनेशिया के बीच व्यापार और निवेश के सहयोग में विकास हुआ, जिससे जबरदस्त लचीलापन और भारी निहित शक्ति जाहिर हुई। चीन और इंडोनेशिया लोगों के जीवन की सुरक्षा और स्वास्थ्य को बड़ा महत्व देते हैं और टीका राष्ट्रवाद का विरोध करते हैं। चीन इंडोनेशिया के साथ सामरिक आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करेगा, बहुपक्षवाद की रक्षा करेगा और एक साथ विकासशील देशों के समान हितों की रक्षा करेगा।

वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने चीन द्वारा दी गयी सहायता के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि इंडोनेशिया चीन का अच्छा दोस्त है। इंडोनेशिया चीन के साथ आर्थिक व व्यापारिक संबंधों को गहरा करना चाहता है और चीन के साथ बेल्ट एंड रोड के निर्माण में लगा रहेगा।

जबकि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और सऊदी अरब व्यापक सामरिक साझेदार हैं। जलवायु परिवर्तन और कोविड-19 महामारी मानव जाति के सामने आयी अहम चुनौती है। चीन सऊदी अरब समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कर्तव्य निभाकर मानव साझे भाग्य वाले समुदाय के सहनिर्माण को आगे बढ़ाएगा।

मोहम्मद ने कहा कि चीन सऊदी अरब का अच्छा दोस्त और अहम सामरिक साझेदार है। सऊदी अरब चीन के साथ मैत्री और आपसी विश्वास को गहरा करेगा, ऊर्जा, आर्थिक व व्यापारिक आदि क्षेत्रों के आपसी लाभ वाले सहयोग को मजबूत करेगा। साथ ही सऊदी अरब चीन के साथ जलवायु परिवर्तन का निपटारा करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करेगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम