आईएमएफ महानिदेशकः विश्व के सामने मौजूद तीन परिवर्तन विकास के मौके भी हैं

2021-04-20 17:23:38

आईएमएफ महानिदेशकः विश्व के सामने मौजूद तीन परिवर्तन विकास के मौके भी हैं_fororder_yang-2.JPG

आईएमएफ की महानिदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने वीडियो के जरिए बोआओ एशिया मंच की 2021 वार्षिक बैठक के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया और भाषण दिया।

वर्तमान बोआओ एशिया मंच की मुख्य थीम है परिवर्तन में दुनिया। क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि हाल में पूरी दुनिया तीन परिवर्तनों का सामना कर रही है, जबकि हरेक परिवर्तन विकास के मौके में बदल सकता है। विभिन्न देशों को एकजुट होकर व्यवस्था की स्थापना करनी चाहिए और विभिन्न संकटों को दूर कर मौके में बदलने की कोशिश करनी चाहिए। अपने भाषण में उन्होंने कई बार वैश्विक समस्या पर चीन के उल्लेखनीय योगदान की चर्चा की।

उन्होंने कहा कि पहला परिवर्तन वैश्विक अर्थतंत्र के मंदी से बाहर निकलकर पुनरुत्थान को लेकर है। आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक इस साल वैश्विक आर्थिक विकास दर 6 प्रतिशत पहुंचने का अनुमान होगा और 2022 में यह विकास दर 4.4 प्रतिशत रहेगी। दूसरा परिवर्तन कोविड-19 महामारी ने डिजिटल ढांचागत को तेज किया है। तीसरा परिवर्तन वैश्विक जलवायु परिवर्तन का निपटारा करने के लिए विभिन्न देश कम कार्बन निकासी और अर्थव्यवस्था के अनवरत विकास के रास्ते पर चलते रहे। चीन ने सर्वप्रथम 2060 में कार्बन न्यूट्रलिटी हासिल करने का वचन दिया। आईएमएफ के विश्लेषण से कम कार्बन निकासी के अनुरूप में हरित बुनियादी संरचनाओं से आगामी 15 सालों में विश्व के जीडीपी हर साल 0.7 प्रतिशत की वृद्धि दर से बढ़ेगी और लाखों रोजगार के मौके पैदा हो सकेंगे।

अपने भाषण के अंत में क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने वैश्विक परिवर्तन में घनिष्ट एकता के महत्व पर जोर दिया। वैश्विक संकट का हल करने के लिए विभिन्न देशों को खास वित्तीय और मुद्रा नीति अपनानी होगी, व्यवस्था की स्थापना करनी चाहिए और कर्ज को दूर करने के समान ढांचे का सहनिर्माण करना चाहिए।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम