क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय संगठनों के साथ सहयोग बढ़ाएगा यूएन

2021-04-20 19:14:32

क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय संगठनों के साथ सहयोग बढ़ाएगा यूएन_fororder_薛-古特雷斯

संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय संगठनों के साथ सहयोग को आगे मजबूत करेगा। यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 19 अप्रैल को यह बात कही। उन्होंने अपील की कि आसियान म्यांमार के तनाव को हल करने वाली प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

उसी दिन सुरक्षा परिषद में आयोजित “यूएन और क्षेत्रीय व उप-क्षेत्रीय संगठनों के बीच सहयोग बढ़ाने” के विषय पर उच्च स्तरीय सार्वजनिक बहस में एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि यूएन की स्थापना से यूएन और क्षेत्रीय व उप-क्षेत्रीय संगठनों के बीच सहयोग में “ व्यापक वृद्धि” हुई है। दोनों पक्षों के बीच सहयोग के क्षेत्रों में निवारक कूटनीति, मध्यस्थता, आतंक-विरोधी, शांति की रक्षा और मानवाधिकार सहयोग बढ़ाना आदि शामिल हैं। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन का सामना और महामारी क्षेत्र में दोनों पक्ष महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कई महाद्वीपों में ऐसी भागीदारी की स्थापना की जानकारी दी। उन्होंने सहयोग के जरिये विभिन्न देशों के जटिल राजनीतिक संक्रमण के प्रशासन और राजनीतिक चुनौतियों के सतत समाधान की खोज का समर्थन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यूएन और क्षेत्रीय व उप-क्षेत्रीय संगठनों के बीच भागीदारी का विकास यूएन के नेटवर्किंग बहुपक्षवादी दृष्टिकोण में एक अहम हिस्सा है।

उन्होंने यूएन और आसियान के बीच संबंधों और कूटनीति, संघर्ष की रोकथाम व शांति की स्थापना में आसियान की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि म्यांमार के मौजूदा तनाव के सामने आसियान का प्रभाव पहले की किसी अवधि की तुलना में और ज्यादा महत्वपूर्ण है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम