बोआओ मंच में देसी-विदेशी प्रतिनिधियों ने शी चिनफिंग के मुख्य भाषण की चर्चा की

2021-04-20 19:19:05

बोआओ मंच में देसी-विदेशी प्रतिनिधियों ने शी चिनफिंग के मुख्य भाषण की चर्चा की_fororder_bi-4

बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2021 के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह 20 अप्रैल की सुबह हाईनान प्रांत के बोआओ में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो के ज़रिये《एक साथ मुश्किलों को दूर कर सुन्दर भविष्य बनाएं》नामक मुख्य भाषण दिया। इसमें पेश की गयी महत्वपूर्ण विचार-धाराओं को देसी-विदेशी उपस्थितों से उच्च मूल्यांकन मिला।

रोलैंड बर्गर ग्रेटर चीन एरियर के महानिदेशक डेनिस डेपौक्स   ने संवाददाता से कहा कि शी चिनफिंग के भाषण में शीत युद्ध के विचार को छोड़कर वैश्विक सहयोग को मजबूत करने के वक्तव्य ने उन पर गहरी छाप छोड़ी। शी ने कहा कि महामारी के सामने निरंतर रूप से गंभीर हो रहे भूराजनीतिक तनाव का मुकाबला करने के लिये विश्व को आपसी विश्वास, शांति व सहयोग की जरूरत है।

चीन स्थित चिली के राजदूत लुइस श्मिट मॉन्टेस ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भाषण में खुलेपन, सहयोग, मिलजुल कर महामारी का मुकाबला करने पर महत्व दिया गया। चिली लगातार चीन के साथ महामारी जैसी चुनौतियों का मुकाबला करेगा।

चीन स्थित डेनिएल के सीईओ फ्रेंकोइस डेविड मार्टिनो ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने भाषण में कहा कि बेल्ट एन्ड रोड सभी लोगों के प्रति आगे बढ़ाने का रास्ता है। चीन विभिन्न पक्षों के इसमें शामिल होने का स्वागत करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम