अमेरिकी मार्स हेलिकोप्टर ने पहली उड़ान भरी

2021-04-20 14:34:13

अमेरिकी नासा ने 19 अप्रैल को घोषणा की कि इंजेन्यूइटी मानव रहित हेलिकोप्टर ने मार्स पर सफलतापूर्वक पहली उड़ान भरी, जो मानव नियंत्रण में किसी अंतरिक्ष यान ने पहली बार अन्य किसी ग्रह पर उड़ान भरी।

मार्स से वापस भेजे गये आंकड़ों के अनुसार इंजेन्यूइटी ने लगातार 40 सेकंड की उड़ान भरी। उसने नीचे से ऊपर 3 मीटर उड़कर ठहराव, उतार और लैंडिंग समेत सभी निर्धारित क्रियाएं पूरी कीं।

बता दें कि इंजेन्यूइटी 18 फरवरी को मार्स पर पहुंचा, जिसका भार 1.8 किलोग्राम है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम