चीन ने नैदानिक परीक्षणों के लिए नए कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी

2021-04-11 19:14:02

चीन ने नैदानिक परीक्षणों के लिए नए कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी_fororder_news 6

चीन वैक्सीन के तैयारी और निर्माण में तेजी लाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। चीन की फार्मा कंपनी सिनोफार्म द्वारा विकसित एक नए कोविड-19 रोधी वैक्सीन को हाल ही में नैदानिक परीक्षणों के लिए मंजूरी दी गई है।

चीनी नेशनल बायोटेक ग्रुप (सीएनबीसी) की सहायक कंपनी सिनोफार्म की बायोसाइंस की एक आरएंडडी केंद्र, राष्ट्रीय टीका और सीरम संस्थान द्वारा विकसित नए पुनः संयोजक कोविड-19 वैक्सीन को शुक्रवार को राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन से मंजूरी मिल गई। सीएनबीसी ने शनिवार को चीनी सोशल मीडिया वेइपो पर अपने आधिकारिक हैंडल से यह जानकारी दी।

दरअसल, वैक्सीन वायरस के स्पाइक प्रोटीन (एस-प्रोटीन) पर रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (आरबीडी) की संरचनात्मक विशेषताओं पर आधारित है। यह एंटीबॉडीज को बेअसर करने के लिए वायरस एस-प्रोटीन की हानिरहित प्रतियां विकसित करने के लिए जेनेटिक इंजीनियरिंग का उपयोग करता है।

हालांकि, पुनः संयोजक वैक्सीन तकनीक बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए परिपक्व और उपयुक्त है। उत्पादन में उच्च जैव सुरक्षा स्तरों के साथ सुविधाओं की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इस प्रक्रिया में जीवित वायरस शामिल नहीं होते हैं।

पुनः संयोजक वैक्सीन कंपनी का तीसरा कोविड-19 वैक्सीन है। पिछले साल दिसंबर में, सीएनबीसी के तहत बीजिंग जैविक उत्पाद संस्थान कंपनी लिमिटेड द्वारा विकसित एक निष्क्रिय वैक्सीन सशर्त विपणन प्राधिकरण प्राप्त करने वाला पहला कोविड-19 चीनी-निर्मित वैक्सीन बन गया।

वहीं, इस साल फरवरी में सीएनबीसी से मान्यता प्राप्त वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स से एक अन्य निष्क्रिय वैक्सीन को सशर्त आधार पर बाजार में प्रवेश करने की अनुमति दी गई।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

रेडियो प्रोग्राम