वुहान में लॉकडाउन हटाने से दुनिया को मिली आशा की किरण

2021-04-08 16:04:00

वुहान में लॉकडाउन हटाने से दुनिया को मिली आशा की किरण_fororder_武汉

कोविड-19 महामारी की वजह से चीन के वुहान में लॉकडाउन खत्म होने के एक साल के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य और संक्रामक व गैर-संक्रामक रोग के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहायक महानिदेशक रन मिंगह्वी ने 7 अप्रैल को कहा कि वुहान में अनलॉक महामारी की रोकथाम में महत्वपूर्ण बात है। इससे महामारी खत्म करने में दुनिया को आशा पहुंचायी गयी।

उन्होंने कहा कि महामारी का प्रसार रोकने के लिए इटली, स्पेन, फ्रांस और भारत आदि बहुत देशों ने क्रमशः लॉकडाउन के कदम उठाये। वुहान में लॉकडाउन के दौरान न सिर्फ लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगायी गयी, बल्कि अस्थायी अस्पतालों का निर्माण भी किया गया। इसके साथ ही रिहायशी क्षेत्रों में जांच मजबूत की गयी, घनिष्ठ संपर्क करने वालों की खोज की गयी, उन्हें घरों में पृथकवास में रखा गया, सामाजिक दूरी बनायी गयी और मास्क पहनने व हाथ धोने आदि बहुत कदम उठाये गये।

उन्होंने कहा कि वुहान में लॉकडाउन हटाया जाना न सिर्फ चीन में महामारी की रोकथाम का मोड़ है, बल्कि इससे महामारी खत्म करने में दुनिया को आशा भी पहुंचायी गयी। अनुभव से जाहिर है कि लॉकडाउन महामारी की रोकथाम में कारगर कदम है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम