ली खछ्यांग ने मंगोलिया के प्रधानमंत्री के साथ फोन पर बातचीत की

2021-04-08 15:30:53

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग 7 अप्रैल को मंगोलिया के प्रधानमंत्री लुवासननाम्स्राई ओउन-एर्डीन  के साथ फोन पर बात की।

ली खछ्यांग ने चीन-मंगोलिया संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन अच्छे-पड़ोसी जैसी मित्रता, समानता और पारस्परिक लाभ व रणनीतिक संचार बनाए रखने और व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने के लिए मंगोलिया के साथ काम करना चाहता है। वर्तमान में दोनों पक्षों को महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में सहयोग को मजबूत करते हुए प्रमुख परियोजनाओं में सहयोग की सुचारू प्रगति सुनिश्चित करनी चाहिए। चीन पर्यावरण संरक्षण और मरुस्थलीकरण की रोकथाम व नियंत्रण में मंगोलिया के साथ काम करने का इच्छुक है।

वहीं, मंगोलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगोलिया चीन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना चाहता है, और साथ ही द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी का विषय भी लगातार समृद्ध करना चाहता है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम