मातृ नदी के संरक्षण में चीन का प्रयास

2021-04-07 18:37:39

मातृ नदी के संरक्षण में चीन का प्रयास_fororder_母亲河

चीन सरकार पारिस्थितिकी पर्यावरण के संरक्षण पर बड़ा महत्व देती है। अर्थव्यवस्था का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने और नागरिकों को बेहतर जीवन देने में पारिस्थितिकी को प्राथमिकता दी जाती है।

लोग नदी को धरती की धमनी कह कर बुलाते हैं। नदी पीढ़ियों से जमीन को तर करती रही है और जमीन पर रहने वाले लोगों का पालन-पोषण करती है। नदी मानव सभ्यता का उद्गम स्थल मानी जाती है। इसलिए लोग बहुत सी नदियों को मातृ नदी कहते हैं।

चीन में दो मातृ नदियां हैं पीली नदी और यांग्त्ज़ी नदी। पीली नदी उत्तरी चीन में स्थित है, जबकि यांग्त्ज़ी नदी दक्षिण इलाके में है। दोनों नदियों से महान चीनी सभ्यता पैदा हुई। नदी के किनारे रहने वाले लोग अभी भी पीली नदी और यांग्त्ज़ी नदी पर निर्भर रहते हुए जीवन बिताते हैं।

पीली नदी चीन की दूसरी लंबी नदी है, जो छिंगहाई-तिब्बत पठार में शुरू होती है और पोहाई समुद्र में मिलती है। पीली नदी की मुख्य धारा की कुल लंबाई 5,464 किलोमीटर है और जल-निपात 4,480 मीटर है।

यांग्त्ज़ी नदी दुनिया में तीसरी लंबी नदी ही नहीं एशिया की सबसे लंबी नदी भी है, जिसकी कुल लंबाई 6,387 किलोमीटर है। इस नदी का उद्गम छिंगहाई-तिब्बत पठार के तांगगुला पर्वत में है।

वर्ष 2002 से हर साल 9 मार्च को चीन में मातृ नदी का संरक्षण दिवस मनाया जाता है। इस दिन पीली नदी, यांग्त्ज़ी नदी और अन्य नदियों के पारिस्थितिक पर्यावरण के संरक्षण के विषय पर बड़े पैमाने पर सार्वजनिक सामाजिक कल्याण गतिविधियों का आयोजन होता है। युवाओं समेत विभिन्न जगतों के लोग वनरोपण, जल-मिट्टी संरक्षण और प्रदूषण की रोकथाम आदि काम करते हैं। पूरे चीन में हरित सभ्यता, पारिस्थितिक पर्यावरण और अनवरत विकास की विचारधारा का प्रोत्साहन किया जाता है। उद्देश्य है कि देश के पारिस्थितिक पर्यावरण के संरक्षण में योगदान किया जाए।

मातृ नदी के संरक्षण की गतिविधियों से पारिस्थितिक सभ्यता और हरित विकास पर चीन का ध्यान और सुंदर चीन के निर्माण में दृढ़ विश्वास जाहिर हुआ है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कई बार कहा है कि पीली नदी और यांग्त्ज़ी नदी का अच्छा संरक्षण, अच्छा प्रयोग और अच्छा विकास चीनी राष्ट्र के पुनरुत्थान और सतत विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पीली नदी, यांग्त्ज़ी नदी और लानछांग नदी के स्रोत का संगम छिंगहाई प्रांत में स्थित है, जहां चीन का राष्ट्रीय पार्क स्थापित है, जो चीन का सबसे बड़ा प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र है। शी चिनफिंग इस पर बड़ा ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्क से केंद्रित प्राकृतिक संरक्षण व्यवस्था को प्राथमिकता देनी चाहिए।

चीन सरकार ने 14 नवंबर 2020 को यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट का व्यापक विकास बढ़ाने पर संगोष्ठी बुलायी। इससे पारिस्थितिकी को प्राथमिकता देते हुए हरित विकास का नया अध्याय जुड़ा। यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट चीन के 11 प्रांतों और शहरों से संबंधित है, जो चीन के आर्थिक विकास में बड़ा योगदान करता है। इसका क्षेत्रफल 20 लाख 50 हजार वर्ग किलोमीटर है, 60 करोड़ लोग इस क्षेत्र में रहते हैं। कई विभागों द्वारा जारी संयुक्त रिपोर्ट से जाहिर है कि सुधार करने के बाद यांग्त्ज़ी नदी में पानी की गुणवत्ता श्रेष्ठ है, यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट के पारिस्थितिक संरक्षण में बड़ा सुधार आया है।

इस साल 1 मार्च को यांग्त्ज़ी नदी का संरक्षण कानून प्रभावी हुआ। यह नदी के संरक्षण में चीन का पहला कानून है। इसमें मछली पकड़ने, रेत खनन, प्रदूषित जल के निपटारे, खतरनाक रसायन के परिवहन और जलीय जीव के संरक्षण आदि पर नियम निर्धारित किया गया।

पीली नदी चीन के 9 प्रांतों से होकर बहती है, जो चीन का महत्वपूर्ण पारिस्थितिक बैरियर और आर्थिक क्षेत्र है। पीली नदी के वातावरण में सुधार की कुंजी है संरक्षण। इसके साथ बाढ़ की रोकथाम, पेयजल सुरक्षा और पारिस्थितिक सुरक्षा आदि समस्याओं का उचित निपटारा भी किया जाना चाहिए। 13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान पीली नदी से जुड़े प्रांतों ने पारिस्थितिक संरक्षण और उच्च गुणवत्ता वाले विकास में प्रगति हासिल की।

वर्ष 2020 में चीन सरकार ने पीली नदी बेसिन में पारिस्थितिक संरक्षण और उच्च गुणवत्ता वाले विकास की योजना में पीली नदी का संरक्षण कानून बनाने के लिए आधार तैयार किया। अब पीली नदी का संरक्षण कानून इस साल की कानून-निर्माण योजना में शामिल हो चुका है। राज्य परिषद के संबंधित विभाग कानून बनाने का काम कर रहे हैं।

नदी का संरक्षण नागरिकों की भलाई से संबंधित है। वर्ष 2003 में चच्यांग प्रांत के हूचो शहर की छांगछिंग काउंटी ने रिवर चीफ सिस्टम स्थापित की। जल-मार्ग से संबंधित छोटे-बड़े काम की जिम्मेदारी सब रिवर चीफ उठाता है। इस नई व्यवस्था के कार्यांवयन से चीन में नदी के प्रबंध में लंबे समय से मौजूद समस्याओं का निपटारा किया गया। जून 2017 में रिवर चीफ सिस्टम चीन के जल प्रदूषण नियंत्रण कानून में शामिल की गयी। अब पूरे चीन में 12 लाख से अधिक रिवर चीफ मौजूद हैं। वर्ष 2019 के अंत तक चीन की सभी नदियों में सफाई का काम पूरा हो चुका है।

रेडियो प्रोग्राम