भारत ने ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक की मेजबानी की

2021-04-07 13:28:18

भारत ने 6 अप्रैल को ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक की मेजबानी की।

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की और ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों ने भाग लिया।

भारतीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि यह 2021 में भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की पहली बैठक है।

बयान के अनुसार, ब्रिक्स के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों ने 2021 के लिए भारत द्वारा निर्धारित वित्तीय सहयोग एजेंडे पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही, वैश्विक आर्थिक आउटलुक और कोविड-19 महामारी का मुकाबला करना, नव विकास बैंक (एनडीबी) की गतिविधियां, सामाजिक बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण और डिजिटल तकनीकों का उपयोग, सीमा शुल्क से संबंधित सहयोग, आईएमएफ में सुधार, छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) और वित्तीय समावेशन के लिए फिनटेक, ब्रिक्स त्वरित सूचना सुरक्षा चैनल और ब्रिक्स बांड फंड आदि विषयों पर भी चर्चा की।

सीतारमण ने कहा कि ब्रिक्स देशों, खासकर नव उभरते बाज़ारों और सामान्य रूप से विकसित आर्थिक इकाइयों की जरूरतों व आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित किया जाना चाहिए।

भारतीय मंत्रालय के मुताबिक, वित्त मंत्रियों ने नीति समर्थन और अंतर्राष्ट्रीय समन्वय बढ़ाने के माध्यम से कोविड-19 महामारी के मुकाबले में ब्रिक्स के महत्व पर जोर दिया।

बता दें कि ब्रिक्स के सदस्यों में ब्राजिस, रुस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। 

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम