गरीबी अपराजेय नहीं हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2021-04-07 19:02:30

चीन ने हाल ही में मानव के गरीबी उन्मूलन में चीन का अभ्यास श्वेत पत्र जारी किया ।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 7 अप्रैल को संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन के गरीबी उन्मूलन से यह जाहिर है कि गरीबी की समस्या अपराजेय नहीं है।

उन्होंने कहा कि चीनी विशेषता वाले गरीबी उन्मूलन के रास्ते ने आधुनिक देश पर शासन के कठिन सवाल के समाधान के लिए रास्ता दिखाया है ।

उन्होंने कहा कि चीन विभिन्न देशों के साथ गरीबी उन्मूलन के बारे में आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाकर गरीबी रहित व समान विकास वाले मानव समुदाय के साझे भविष्य के लिए अधिक बड़ा योगदान देना चाहता है ।

हाल ही में आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट में अनुमानित वैश्विक आर्थिक वृद्धि में इजाफा किया गया है। इसको लेकर चाओ लीच्येन ने बताया कि यह विभिन्न देशों द्वारा महामारी के मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और उत्पादन की बहाली बढ़ाने का परिणाम है ,जिसने एकजुट होकर वैश्विक संकट के मुकाबले की जरूरत भी जाहिर की है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम