चीनी विदेश मंत्रालय हूपेई प्रांत का विशेष प्रचार करेगा

2021-04-07 19:07:11

7 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की कि चीनी विदेश मंत्रालय और हूपेई प्रांत की सरकार 12 अप्रैल को दोपहर के बाद 4 बजकर 45 मिनट पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से दुनिया को हूपेई प्रांत का विशेष प्रचार करने की कार्यवाही आयोजित करेंगे। जिसकी मुख्य थीम है वीरों का हूपेई:राख से पुनर्जन्म और अधिक से अधिक गौरव बनाएं।

चीनी स्टेट कांसुलर व विदेश मंत्री वांग यी इसमें भाग लेंगे और भाषण भी देंगे। हूपेई प्रांत के प्रमुख नेता इसमें भाग लेंगे और हू पेई का विशेष प्रचार करेंगे। चीन स्थित विदेश राजदूतों के प्रतिनिधि, वुहान शहर के महामारी विरोधी कार्य में योगदान दे चुके अंतर्राष्ट्रीय मित्रों के प्रतिनिधि भी इस दौरान भाषण देंगे।

चाओ लीच्येन ने कहा कि वर्ष 2020 गंभीर कोविड-19 महामारी के हमले के सामने शी चिनफिंग के केंद्र वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीनी लोगों ने एक साथ महामारी को रोकने की लड़ाई लड़ी, वुहान और हुपेई का बचाव युद्ध जीता, महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में प्रमुख रणनीतिक परिणाम हासिल किया। हूपेई प्रांत के लोगों ने महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में बड़ा बलिदान किया है, जो कि वैश्विक स्तर पर भी अहम है। इस बार की प्रचार कार्यवाही में हूपेई प्रांत और वुहान शहर द्वारा प्राप्त महामारी रोधी उपलब्धियों के प्रदर्शन के अलावा महामारी के बाद हूपेई और वुहान के आर्थिक और सामाजिक विकास की नई छवि दिखाई जाएगी।(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम