चीनी अधिकारी ने यूएन में गरीबी उन्मूलन में चीन की प्रगति व अनुभव साझा किये

2021-02-27 17:14:21

चीनी अधिकारी ने यूएन में गरीबी उन्मूलन में चीन की प्रगति व अनुभव साझा किये_fororder_ac4bd11373f08202cb31fa5ca8f2e6e5aa641bc7

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 46वें सम्मेलन ने मानवाधिकार बढ़ाने और रक्षा करने में गरीबी उन्मूलन की भूमिका के विषय पर बैठक बुलायी। इस दौरान चीनी राष्ट्रीय ग्रामीण पुनरुत्थान ब्यूरो के जनरल विभाग की प्रमुख सू क्वोश्या ने भाषण दिया।

सू क्वोश्या ने कहा कि चीन सरकार हमेशा जनता को प्राथमिकता देती है और गरीबी कम कर मानवाधिकार की रक्षा करती है। वर्ष 2012 से चीन सरकार ने सटीकता से गरीबी उन्मूलन की रणनीति लागू की। चीन ने गरीबी उन्मूलन में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, विकलांगों और अल्पसंख्यक जातीय लोगों को प्राथमिकता दी और मानव जाति के इतिहास में सबसे बड़े पैमाने पर और सबसे शक्तिशाली गरीबी के खिलाफ लड़ाई की।

उन्होंने कहा कि चीन ने कोविड-19 महामारी से पैदा गंभीर चुनौतियों को दूर कर निश्चित समय पर नए युग में गरीबी उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया। 1 अरब 40 करोड़ जनसंख्या वाले सबसे बड़े विकासशील देश ने संपूर्ण गरीबी खत्म की। चीनी लोगों की आय और जीवन स्तर काफी हद तक उन्नत हुआ है। हर चीनी व्यक्ति का शिक्षा अधिकार, चिकित्सा अधिकार और निवास अधिकार की गारंटी की गयी। चीन ने विश्व गरीबी उन्मूलन और मानवाधिकार कार्य में बड़ा योगदान दिया। चीन विभिन्न देशों के लोगों के साथ गरीबी उन्मूलन कार्य दृढ़ता से बढ़ाने को तैयार है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम