तिब्बत में आइस गेम्स के विकास ने पठारीय खेलों में डाली जान

2021-02-26 15:55:01

तिब्बत में आइस गेम्स के विकास ने पठारीय खेलों में डाली जान_fororder_VCG111133025427

2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल नज़दीक हैं, इस बीच तिब्बत में बर्फ खेलों का तेजी से विकास हो रहा है। हाल ही में आयोजित 2021 तिब्बत स्वायत्त प्रदेश खेल कार्य सम्मेलन से पता चला कि चिब्बत ने अपनी अद्वितीय भौगोलिक व जलवायु परिस्थितियों के आधार पर नवाचार के कदम उठाये और निवेश बढ़ाया, बर्फ खेलों में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत किया। साथ ही क्रॉस-कंट्री स्कीइंग और स्की पर्वतारोहण महत्वपूर्ण परियोजना के रूप में पठारीय खेलों के विकास को बढ़ावा दिया।

बता दें कि साल 2016 से तिब्बत का पर्वतारोहण दल पेशेवर पर्वतारोहण से प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में बदल गया है। पर्वतारोहण अभियान, पर्वत बचाव और आउटडोर खेलों के अलावा, तीन प्रतिस्पर्धी खेल प्रतियोगिताएं यानी रॉक क्लाइंबिंग, स्कीइंग व पैराग्लाइडिंग आदि शुरू हो चुके हैं।   

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम