चीन और सिंगापुर ने समुद्री सैन्याभ्यास किया

2021-02-24 16:27:11

चीनी नौसेना की 36वीं खेप के कानवाई दल ने 24 फरवरी को सिंगापुर के आसपास के समुद्री क्षेत्रों में सिंगापुर की नौसेना के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास किया।

चीनी नौसेना के प्रवक्ता काओ श्यूछंग ने बताया कि इस बार मुख्य तौर पर कानवाई के मिलन, संचार, संयुक्त बचाव और सेलिंग आदि का अभ्यास किया गया।

बताया जाता है कि दोनों नौसेनाओं ने संपन्न सहमति के अनुसार वर्तमान अभ्यास किया। इसका उद्देश्य आपसी विश्वास, मित्रता और सहयोग मजबूत करने के साथ समुद्री भाग्य समुदाय का निर्माण बढ़ाना है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम