शी चिनफिंग ने किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति से फोन पर वार्ता की

2021-02-23 12:54:48

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 22 फरवरी को किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति सादिर ज़ापारोव के साथ फोन पर वार्ता की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और किर्गिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 29 सालों में दोनों देशों के संबंधों ने बदलती अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति में खड़े होकर स्वस्थ व स्थिर विकास का रुझान बरकरार रखा है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के मूल हितों से जुड़े मामलों में दृढ़ता से एक-दूसरे का समर्थन करते हैं। "बेल्ट एंड रोड" के सहनिर्माण में फलदायक परिणाम प्राप्त हुए। दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मामलों में घनिष्ठ समन्वय और सहयोग करते है। चीन को पूरी उम्मीद है कि किर्गिस्तान स्थिर विकास प्राप्त करेगा। चीन अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल विकास रास्ते पर चलने और राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने में किर्गिस्तान का समर्थन करता है। चीन किर्गिस्तान के साथ चीन-किर्गिस्तान चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर पहुंचाने को तैयार है।

वहीं, सादिर ज़ापारोव ने कहा कि किर्गिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में बहुमूल्य सहायता प्रदान करने और कोविड-19 महामारी के मुकाबले में किर्गिस्तान का समर्थन करने के लिए किर्गिस्तान चीन का आभारी है। चीन किर्गिस्तान का एक अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार है, जिस पर किर्गिस्तान हमेशा विश्वास करता है। किर्गिस्तान हांगकांग, शिनच्यांग और थाइवान जैसे चीन के प्रमुख हितों से जुड़े मुद्दों पर चीन की रवैया का दृढ़ता से समर्थन करता है और एक चीन का सिद्धांत का पालन करता है। किर्गिस्तान में निवेश करने के लिए चीनी कंपनियों का स्वागत है। किर्गिस्तान चीन के साथ मानव साझे भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ाने को तैयार है। विश्वास है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में चीनी लोग अधिकाधिक सफलता प्राप्त करेंगे।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम