चीन सरकार का प्रमुख एजेंडा रहा है गरीबी उन्मूलन

2021-02-23 18:54:41

चीन ने समय-समय पर गरीबी उन्मूलन को पूरी तरह से साकार करने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलायी। केंद्र सरकार के नेतृत्व में विभिन्न प्रांतों ने गरीबी के खात्मे के लिए पुरजोर कोशिश की। इसके तहत दूर-दराज के इलाकों में सड़क, पानी व बिजली आदि सुविधाएं मुहैया कराने पर विशेष ध्यान दिया गया है। जबकि गरीबों की आय बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं, ताकि उन्हें शहरों में जाकर परेशानी न उठानी पड़े।  

गौरतलब है कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग कहते रहे हैं कि गरीबी उन्मूलन पार्टी और समाज की समान जिम्मेदारी है और सभी को एकजुट होकर इसके लिए प्रयास करने चाहिए। बता दें कि पिछले आठ वर्षों में गरीबी के खात्मे के लिए चीन सरकार ने विशेष अभियान चलाया, जिसके कारण दूरस्थ क्षेत्रों के गरीब भी बेहतर जीवन बिताने लगे हैं। वैसे यह भी बहुत अहम है कि चीन ने पिछले कुछ दशकों में करोड़ों लोगों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाला है।

इस बीच चीन ने 2021 के लिए अपना नंबर 1 केंद्रीय दस्तावेज भी जारी किया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को व्यापक रूप से आगे बढ़ाने के साथ-साथ कृषि और गांवों के आधुनिकीकरण में तेजी लाने के प्रयासों पर जोर दिया गया है। ध्यान रहे कि वर्ष 2004 से अब तक कृषि व ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति सुधारने के लिए हर साल सरकारी एजेंडे में ज़ोर दिया जाता है। यह इस बात का द्योतक है कि चीन कृषि व गांवों के विकास को बहुत महत्व देता है।

इसके साथ ही 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी उक्त क्षेत्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। ताकि दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वालों को समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।

अनिल

रेडियो प्रोग्राम