अमेरिका सक्रिय और रचनात्मक वार्ता की नीति अपनाएगा-चीन को उम्मीद

2021-02-23 18:46:57

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 23 फरवरी को चीनी विदेश मंत्री वांग यी के लानथिंग फोरम में चीन-अमेरिका संबंधों से जुड़े भाषण के बारे में सवालों का जवाब दिया।

वांग वनपिन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में चीन-अमेरिका संबंध सामान्य ट्रैक से बाहर गये और कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के बाद सबसे कठिन स्थिति में फंसे। इसका मूल कारण है कि अमेरिका की पूर्व सरकार ने अपनी राजनीतिक मांग के उद्देश्य से चीन के भविष्य और नीति पर गलत निर्णय लिया और चीन पर तरह-तरह से दबाव डाला, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को बड़ा नुकसान पहुंचा।

वांग वनपिन ने आशा जताई कि अमेरिका दोनों देशों और दुनिया के विभिन्न देशों की जनता के हित की दृष्टि से सक्रिय और रचनात्मक वार्ता करेगा और चीन के साथ सहयोग बढ़ाकर मतभेदों पर नियंत्रण करेगा। ताकि चीन-अमेरिका संबंध फिर से स्वस्थ और सतत विकास के रास्ते पर वापस लौट सकें।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम