लगातार पांच वर्षों तक जर्मनी का सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार बना हुआ है चीन

2021-02-23 13:02:49

जर्मन संघीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 22 फरवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी के प्रभाव के बावजूद 2020 में चीन और जर्मनी के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल से 3 प्रतिशत बढ़कर 2 खरब 12 अरब 10 करोड़ यूरो तक जा पहुंचा। चीन लगातार पाँच वर्षों तक जर्मनी का सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार बना हुआ है।

आंकड़े बताते हैं कि 2020 में जर्मनी का चीन से आयात लगभग 1 खरब 16 अरब 30 करोड़ यूरो है, जो 2019 से 5.6 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि चीन को निर्यात लगभग 95 अरब 90 करोड़ यूरो है। नीदरलैंड और जर्मनी, अमेरिका और जर्मनी के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जो क्रमशः 8.7 और 9.7 प्रतिशत घटकर 1.72 खरब यूरो और 1.71 खरब यूरो है।

पिछले कुछ दशकों में जर्मनी के आयात के सबसे महत्वपूर्ण स्रोतों की रैंकिंग में चीन 1980 में 35वें स्थान पर और 1990 में 14वें स्थान पर रहा था।

2015 के बाद से, चीन जर्मनी के लिए सबसे बड़ा आयातित वस्तुओं का स्रोत बना हुआ है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम