अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैक्सीन के उचित वितरण का आग्रह- यूएन महासचिव

2021-02-23 14:58:56

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैक्सीन के उचित वितरण का आग्रह- यूएन महासचिव_fororder_1

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का 46वां सम्मेलन स्थानीय समय के अनुसार 22 फरवरी को जिनेवा में उद्घाटित हुआ। उस दिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, 75वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोज्किर और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मामले की उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट ने वीडियो भाषण दिया।

गुटेरेस ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कोविड-19 महामारी के टीके के उचित वितरण का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का अनुचित उपयोग दुनिया के सामने एक नई समस्या है। हाल ही में, टीकाकरण कार्य निष्पक्षता सुनिश्चित करने में विफल रहा है। अब तक, 10 देशों में इस्तेमाल होने वाले टीकों की संख्या कुल संख्या का 75 प्रतिशत भाग है। टीका निष्पक्षता मानव अधिकारों की रक्षा है और टीका राष्ट्रवाद मानवाधिकार की अवहेलना है। यह एक वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद बनना चाहिए जिसका हर कोई उपयोग कर सकता है और खर्च कर सकता है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैक्सीन के उचित वितरण का आग्रह- यूएन महासचिव_fororder_2-

उधर, 75वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष वोल्कन बोज्किर ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी की परिस्थिति में मानव अधिकारों की सुरक्षा को मजबूत करना और भी महत्वपूर्ण है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वैक्सीन के उचित वितरण का आग्रह- यूएन महासचिव_fororder_3

वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार मामले की उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेट ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रभाव अभी दूर नहीं हुआ, अर्थतंत्र, समाज और लोगों पर उसका प्रभाव अभी-अभी शुरु हुआ है। दुनिया भर में अति गरीब और असमानता की स्थिति लगातार गंभीर हो रही है। महिला के अधिकारों व समानता, बालकों और युवाओं के लिए शिक्षा और मौका, अनवरत विकास कार्यक्रम की प्रक्रिया की मजबूती आदि क्षेत्रों में बाधाएं मौजूद हैं। इन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सारी दुनिया की समान कोशिश की आवश्यकता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम