चीन में मिले 63 करोड़ साल पहले के कवक बॉयोफॉसिल

2021-02-22 17:11:02

चीन में मिले 63 करोड़ साल पहले के कवक बॉयोफॉसिल_fororder_d1a20cf431adcbef1c17f7519b5d38d5a2cc9f44

चीनी विज्ञान अकादमी के नानचिंग भूविज्ञान और जीवाश्मिकी संस्थान से मिली खबर के अनुसार चीन और अमेरिका के शोधकर्ताओं ने हाल में चीन के क्वेचोउ प्रांत में 63 करोड़ साल पहले के कवक जैव-जीवाश्म का पता लगाया है। ये अब तक धरती पर पाये गये दुनिया के सबसे पुराने कवक बायोफॉसिल माने जा रहे हैं। इससे जाहिर है कि 60 करोड़ साल पहले मशरूम, खमीर और पेनिसिलियम आदि कवक समुद्र से धरती तक पहुंच चुके थे।

इस शोध में शामिल चीनी विज्ञान अकादमी के नानचिंग भूविज्ञान और जीवाश्मिकी संस्थान के उप शोधकर्ता फांग ख ने कहा कि कवक बायोफॉसिल क्वेचोउ प्रांत की वंगआन काउंटी स्थित दो गुफाओं में पाये गये हैं। शोधकर्ताओं ने चट्टान के 20 नमूने जमा किए और हजार से अधिक कवक बायोफॉसिल का पता लगाया, जो बाल से भी पतले हैं।

बताया जाता है कि इससे पहले स्कॉटलैंड में इस तरह के बायोफॉसिल का पता लगाया गया था, जो आज से करीब 41 करोड़ साल पुराने हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम