बढ़ते संक्रमण के बीच मुंबई में कई इमारतें सील

2021-02-21 17:45:56

भारत के वित्तीय केंद्र मुंबई के स्थानीय प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार 20 फरवरी तक इस शहर में 1,300 से अधिक आवासीय भवन कोविड-19 के कारण बंद हो गए, 70 हजार से अधिक लोगों को घरों में रहने को कहा गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में महामारी की रोकथाम के और कड़े नियम जारी किए। यदि एक आवासीय भवन में कोविड-19 के 5 या अधिक पुष्ट मामले पाए जाते हैं, तो पूरा आवासीय भवन सील किया जा रहा है और भवन के सभी लोगों को पृथकवास में रहना होगा।

हाल में मुंबई में नए पुष्ट मामलों में तेज वृद्धि होने की वजह से महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के और कड़े उपाय किए गए हैं।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम