अमेरिका गलत कार्रवाइयों को ठीक कर आर्थिक व व्यापारिक मतभेदों का अच्छी तरह निपटारा करे : चीन

2021-02-20 17:50:05

 

अमेरिका गलत कार्रवाइयों को ठीक कर आर्थिक व व्यापारिक मतभेदों का अच्छी तरह निपटारा करे : चीन_fororder_yang-4

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छ्वनयिंग ने 19 फरवरी को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंध का सार है आपसी लाभ और साझी जीत। व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है। आशा है कि अमेरिकी पक्ष औद्योगिक और वाणिज्य जगतों की अपील को सुनकर संबंधित गलत कार्रवाइयों को ठीक कर द्विपक्षीय मतभेदों का अच्छी तरह निपटारा कर सकेगा, ताकि चीन-अमेरिका वाणिज्य संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास को आगे बढ़ा सके।

रिपोर्ट है कि अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेटे येलन ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा कि मौजूदा काल में अमेरिका ट्रम्प सरकार द्वारा चीन के खिलाफ लगाये गये टैरिफ को बरकरार रखेगा। आशा है कि चीन वचनों का पालन करेगा और अमेरिका कैसे उचित तरीके से आगे बढ़ाने का आकलन करेगा।

इसकी चर्चा में हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि अमेरिकी भूतपूर्व सरकार के व्यापार युद्ध के प्रति अमेरिका में भी अनेक विरोध की आवाज हैं। यह कार्रवाई अमेरिका में खुद की समस्या का हल नहीं कर सकती, जबकि अमेरिकी उद्यमों और उपभोक्ताओं को इससे क्षति पहुंचायी गयी है।

अमेरिकी वाणिज्य संघ द्वारा 17 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक अलगाव से अमेरिका को खरब यूएस डॉलर का नुकसान पहुंचेगा। इस रिपोर्ट ने फिर एक बार यह साबित किया है कि चीन के साथ अलगाव करने से मौके भी गंवा दिये जाएंगे।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम