मनमाने रूप से नजरबंद करने का विरोध करता है चीन

2021-02-19 19:12:01

 

 

18 फरवरी को पेइचिंग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि कनाडा ने कुछ देशों के साथ मिलकर तथाकथित“मनमाने रूप से नजरबंद करने का विरोध बयान” जारी किया और चीन को बदनाम किया कि चीन ने मनमाने रूप से कनाडाई नागरिक माइकल कोवरिग और माइकल को नजरबंद किया। यह बिलकुल तथ्यों से उलट है और चोर मचाये शोर वाली बात है। चीन इसका दृढ़ विरोध करता है और कनाडा के समक्ष गंभीर मामला उठा चुका है।

मनमाने रूप से नजरबंद करने का विरोध करता है चीन_fororder_微信图片_20210219174520

हुआ छ्वनयिंग ने कहा कि मैडम मंग वानचो ने कनाडा कानून का उल्लंघन ना करने की स्थिति में कनाडा द्वारा दो सालों तक नजरबंद किया गया है। कनाडा ने एक ओर खुद के कानूनी प्रशासन पर कायम रहने की बात कही है, दूसरी ओर अमेरिका की सहायता कर मनमाने रूप से चीनी नागरिक को नजरबंद किया। यदि कनाडा सचमुच मनमाने रूप से नजरबंद की कार्रवाई का विरोध करता है, तो उसे तुरंत मैडम मंग को रिहा कर देना चाहिए।

मनमाने रूप से नजरबंद करने का विरोध करता है चीन_fororder_微信图片_20210219174532

माइकल कोवरिग और माइकल के मामले में चीन ने अनेक बार रुख प्रकट किया है। उन पर चीनी राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है और अदालत में मुकदमा चलाया जाएगा। चीनी विधान संस्था स्वतंत्र रूप से इस मामले की जांच करेगी और दोनों के कानूनी हितों की पूरी गारंटी देगी।

वास्तव में चीन ने 500 से अधिक द्विपक्षीय संधियों पर हस्ताक्षर किया है और चीन हमेशा ही सक्रिय रूप से अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संधि का कर्तव्य निभाता है। कनाडा ने मैडम मंग के मामले को कनाडा के नागरिकों के मामले के साथ जोड़ने की कुचेष्टा की है, जो बिलकुल सही और गलत को भ्रमित करने की कार्रवाई है। कनाडा की यह कुचेष्टा पहले सफल नहीं थी, और भविष्य में भी हार होगी। यह कार्रवाई अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम