उत्‍तराखंड में ग्‍लेशियर फटने से 46 की मौत

2021-02-15 16:37:01

उत्‍तराखंड में ग्‍लेशियर फटने से 46 की मौत_fororder_jing-1

उत्‍तराखंड में ग्‍लेशियर फटने के बाद राहत बचाव दल ने 14 फरवरी को दुर्घटना स्थल पर और 8 शव बरामद किये, अभी तक इस आपदा में 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य 158 लोग अभी भी लापता हैं।

स्थानीय अधिकारी के अनुसार, बचाव दल ने मुख्य सुरंग में 5 शव बरामद किये, और 3 शव किसी अन्य आपदा स्थल से बरामद किये हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, बचाव कार्य अभी भी जारी है। संभवतः दर्जनों लापता लोग एक 1700 मीटर लंबी सुरंग में फंसे हुए हैं। लेकिन यह सुरंग गाद और चट्टान से भरी है, पानी के प्रवाह और तलछट को सुरंग में डाला गया है, बचावकर्मी भारी मशीनरी का उपयोग कर दिनभर खुदाई करने की कोशिश कर रहे हैं, फिर भी कोई सफलता नहीं मिली।

बचावकर्मियों ने कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद, वे अभी भी बचे लोगों को खोजने की उम्मीद कर रहे हैं।

रेडियो प्रोग्राम