पाकिस्तान ने कैन्सिनो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को दी मंजूरी

2021-02-13 16:44:12

पाकिस्तान ने कैन्सिनो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को दी मंजूरी_fororder_yang-5

पाकिस्तान दवा प्रबंध ब्यूरो ने कैन्सिनो कंपनी द्वारा तैयार कोविड-19 वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

पाक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रधानमंत्री के विशेष सहायक फैसल सूडान ने 13 फरवरी को शिन्हुआ एजेंसी के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की।

यहां बता दें कि यह चीन सैन्य चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और कैन्सिनो कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित एडेनोवायरस वैक्सीन है। इससे पहले पाकिस्तान में वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण किया गया। चीनी राष्ट्रीय औषधि समूह निगम(साइनोफार्म) की वैक्सीन के बाद पाकिस्तान में आपात इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने वाली यह दूसरी वैक्सीन है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम