चीन में विदेशी पूंजी निवेश का नया रिकार्ड

2021-02-08 15:11:42

चीन में विदेशी पूंजी निवेश का नया रिकार्ड_fororder_u=2915423627,3675846540&fm=26&gp=0

चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 20 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष चीन में 9 खरब 99 अरब 98 करोड़ युआन के विदेशी पूंजी का वास्तविक प्रयोग हुआ, जो 6.2 प्रतिशत अधिक रहा और एक नया रिकॉर्ड बना। चाहे विदेशी पूंजी की मात्रा हो, वृद्धि दर हो या विश्व में उसका अनुपात हो, सब में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इससे जाहिर है कि चीन में विदेशी निवेशकों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है, निवेश गंतव्य के रूप में चीन का आकर्षण बना हुआ है।

उल्लेखनीय बात है कि वर्ष 2020 में चीनी सेवा उद्योग में 7 खरब 76 अरब 77 करोड़ युआन के विदेशी पूंजी का वास्तविक इस्तेमाल हुआ। हाई टेक व्यवसायों में विदेशी निवेश में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई और उच्च तकनीक सेवा उद्योग में विदेशी निवेश में 28.5 प्रतिशत इजाफा हुआ। इससे जाहिर है कि चीन में विदेशी निवेश के ढांचे में बड़ा सुधार हुआ है, जो चीनी अर्थव्यवस्था के गुणवत्तापूर्ण विकास की ओर बदलने की दिशा से मेल खाता है।

असाधारण साल में विदेशी पूंजी के प्रति आकर्षण चीन की बड़ी कोशिशों से अलग नहीं किया जा सकता।

सबसे पहले चीन ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित किया और सकारात्मक आर्थिक वृद्धि पूरी की, जिसने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के विश्वास को मजबूत किया है। इसके साथ, चीन सरकार ने प्रतिकूल स्थिति के बीच सिलसिलेवार समर्थन नीतियां प्रस्तुत कीं। चीन ने विश्व में सबसे पहले कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण किया, सबसे पहले कार्य और उत्पादन बहाल किया, सबसे पहले अर्थव्यवस्था को नकारात्मक से सकारात्मक में बदला, जिससे अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के मन में बड़ा पैदा हुआ है।

इसके साथ चीन लगातार बाजार का विस्तार कर रहा है। वर्ष 2020 में चीन ने विदेशी निवेश की नकारात्मक सूची की धाराओं को 33 तक कम किया। इसके अलावा चीन ने लगातार दो वर्षों में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने वाले उद्योगों की सूची में संशोधन किया। 2020 की सूची में वर्ष 2019 से 127 विषय अधिक किए गए, अधिक नए क्षेत्र विदेशी निवेश के लिए अपना द्वार खोल रहे हैं, जिससे विदेशी पूंजी वाले उद्योगों को अधिक अवसर मिले हैं।

उधर, निरंतर सुधार रहे चीनी वाणिज्य वातावरण से विदेशी निवेशकों के हौसले मजबूत हुए हैं। 1 जनवरी 2020 को विदेशी निवेश कानूनों और नियमों को आधिकारिक तौर पर लागू किया गया था। यह चीन के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है कि वह वस्तुओं और कारकों के प्रवाह पर आधारित खुलेपन को नियमों के आधार पर एक संस्थागत खुलेपन तक बदल सकता है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आयोजित एक संयुक्त पड़ताल के अनुसार लगभग 90 प्रतिशत उद्योगों का विचार है कि विदेशी निवेश कानूनों और नियमों को लागू करने की स्थिति बेहतर है।

रेडियो प्रोग्राम