केंद्रीय उद्योगों ने तिब्बत में किया एक खरब युआन से अधिक निवेश

2021-01-28 14:52:45

图片默认标题

“हमारे यहां इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो चुकी है। देश भर में विभिन्न स्थलों के ग्राहकों के लिए तिब्बत में उत्पादित जौ और मशरूम जैसे उत्पादों की सूचना लेना ज्यादा आसान हो गया है। हमारे कृषि उत्पादों की बिक्री भी अच्छी होने लगी है।” तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के छांगतु प्रिफेक्चर के किसान तावा ने यह बात कही, इधर के दिनों में वह ग्राहकों के ऑर्डर पूरा करने में व्यस्त हैं।

चाइना टेलीकॉम के 25 लाख युआन के संचयी निवेश से स्थापित और संचालित लक्षित गरीबी उन्मूलन बिग डेटा मंच से तिब्बत के स्थानीय कृषि और पशुपालन उत्पादों की ऑनलाइन ब्रिकी को बड़ा लाभ मिला है।

图片默认标题

पिछले पाँच सालों में (13वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान) चाइना टेलीकॉम समेत 16 राष्ट्रीय स्वामित्व वाले केंद्रीय उद्योगों ने तिब्बत में कुल 1 खरब 4 अरब 70 करोड़ युआन का संचयी निवेश किया, इस धन-राशि ने तिब्बत में गरीबी उन्मूलन, आधारभूत संस्थापनों के निर्माण, रोजगार संवर्धन, और आय में बढ़ोतरी आदि क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाई, और तिब्बत के आर्थिक सामाजिक विकास तथा जन जीवन में सुधार को मजबूती से बढ़ावा दिया।

चीनी राज्य परिषद के संबंधित अधिकारी के मुताबिक, नए ऐतिहासिक काल में राष्ट्रीय स्वामित्व वाले केंद्रीय उद्योग पूंजी तकनीक, बाजार, सुयोग्य व्यक्ति, और प्रबंधन क्षमता आदि क्षेत्रों में अपनी श्रेष्ठता दिखाते देते हुए “14वीं पंचवर्षीय योजना” के दौरान तिब्बत के उच्च गुणवत्ता विकास के लिए और बड़ा योगदान देते रहेंगे।   

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम