कागज कटिंग

2021-02-16 10:35:06

कागज कटिंग_fororder_窗花

वसंतोत्सव के दौरान खिड़कियों पर कागज कटिंग लगाना भी एक परम्परा है। बहुत ज्यादा विदेशी लोग चीनी कागज़ कटिंग पसंद करते हैं, क्योंकि वह न केवल सुन्दर और उत्कृष्ट है, साथ ही पूर्व का विशेष मोहन भी रखता है, जिस से लोगों को जीवन में खुशहाली और प्रसन्नता व उल्लास के माहौल का एहसास भी होता है।

लाल कागज़ व दूसरे रंग के कागज़ में भांति भांति की बेलबूटी और रूपरेखाएं कैंची व चाकू से काटी जाती हैं। चीन में इस कला का इतिहास कोई दो हज़ार से अधिक वर्ष पुराना है और चीनी लोक कला में व्यापक लोकप्रिय कला कृति है।

चीन में कागज़ कटिंग की कृति आम तौर पर ग्रामीण महिलाएं बनाती हैं। वे विविध प्रकार के बेलबूटे काट कर बना सकती हैं, जिन में पालतु पक्षी व पशु, फ़सल, फूल, चिड़िया, बाल बच्चे, नाटक ओपोरा के पात्र और शुभ सूचक प्रतिमान आदि शुमार हैं। ये सभी किसानों के जीवन से जु़ड़ी लोकप्रिय चीज़ें हैं। कागज़ कटिंग का प्रयोग आम तौर पर वसंतोत्सव व अन्य त्योहारों तथा शुभ मुहुर्त के सुअवसरों में किया जाता है और मुख्य तौर पर खिड़की, द्वार, दीवार, छत, दीपक आदि पर लगाया जाता है, कुछ कशीदाकारी के नमूने के रूप में भी बनाया जाता है । विभिन्न प्रकार की मनोहर कागज़ कटिंग वस्तुएं आम लोगों के जीवन के आनंद और खुशी में चार चांद लगा देती हैं।

चीनी कागज़ कटिंग के काम एकल रंग और बहुरंग दो श्रेणियों में बंट जाते हैं। भिन्न-भिन्न स्थानों में भिन्न भिन्न जीवन तौर तरीके के कारण उन की अलग-अलग शैली दिखाई देती है। चीन के शैनशी प्रांत में खिड़की पर लगने वाली कागज़ कटिंग, हुपेइ प्रांत की वेइ कांउटी में नाटक औपेरा के पात्रों की कागज़ कटिंग कृतियां तथा दक्षिण चीन के अल्पसंख्यक जातीय आबादी क्षेत्रों में कढ़ाई के लिए कागज़ कटिंग आदि ज्यादा मशहूर हैं। विविध प्रकार की रंगबिरंगी कागज़ कटिंग चीनी लोगों के जीवन को और सुन्दर बना देती है।

अब चीनी कागज़ कटिंग को संयुक्त राष्ट्र युनेस्को द्वारा विश्व सांस्कृतिक विरासत की सूचि में शामिल किया गया है।

रेडियो प्रोग्राम