2021 में चीन-तुर्की संबंधों के विकास को बढ़ाएं – तुर्की में चीनी राजदूत

2021-01-25 15:01:34

2021 में चीन-तुर्की संबंधों के विकास को बढ़ाएं – तुर्की में चीनी राजदूत_fororder_1

राजदूत ल्यू शाओपिन तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कैवुसोग्लू से मुलाकात करते हुए

वर्ष 2021 चीन और तुर्की के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। तुर्की में चीनी राजदूत ल्यू शाओपिन ने हाल में चाइना मीडिया गुर्प (सीएमजी) को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि 2020 में अचानक आई कोविड-19 महामारी के मुकाबले के लिए चीन और तुर्की ने हाथ मिलाया और फलदायी सहयोग किया। नए साल में तुर्की में चीनी दूतावास चीन-तुर्की कूटनीतिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ से लाभ उठाकर द्विपक्षीय संबंधों के विकास को लगातार बढ़ावा देने पर तत्पर है।

उन्होंने कहा कि साल 2020 पूरी दुनिया के लिए एक बहुत ही असाधारण वर्ष है और चीन-तुर्की संबंधों के लिए भी। कोविड-19 महामारी का सामना करने दौरान दोनों देशों ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन के बीच संपन्न महामारी-रोधी सहयोग को मजबूत करने वाली सहमतियों का सक्रिय रूप से कार्यान्वयन किया, और चिकित्सा सामग्रियों को प्रदान करने, महामारी-रोधी अनुभवों को साझा करने तथा वैक्सीन के तीनों चरणों में नैदानिक ​​परीक्षण करने जैसे क्षेत्रों में फलदायी सहयोग किया गया।

2021 में चीन-तुर्की संबंधों के विकास को बढ़ाएं – तुर्की में चीनी राजदूत_fororder_2

राजदूत ल्यू शाओपिन ऑनलाइन संवाद में हिस्सा लेते हुए

राजदूत ल्यू ने कहा कि वर्तमान में चीनी कंपनी सिनोवैक की वैक्सीन महामारी के खिलाफ़ तुर्की की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इन्टरव्यू में उन्होंने महामारी का सामना करते हुए चीन और तुर्की के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की स्थिति से भी अवगत कराया। उनके मुताबिक, साल 2020 में चीन और तुर्की के बीच व्यापार प्रतिकूल परिस्थिति में भी वृद्धि प्राप्त हुई। साल 2019 में दोनों के बीच व्यापारिक रकम 20 अरब 80 करोड़ डॉलर थी, लेकिन नवम्बर 2020 तक, चीन और तुर्की की व्यापारिक रकम 21 अरब 50 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई है, जो 2019 की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़ गई।

राजदूत ल्यू शाओपिन ने कहा कि “बेल्ट एंड रोड” के सह-निर्माण के दौरान चीन और तुर्की प्रतिकूल परिस्थिति में आगे बढ़ रहे हैं। द्विपक्षीय व्यापारिक विकास को भी बढ़ावा मिला। महामारी के खिलाफ़ लड़ने के नाजुक समय में ऐसी उपलब्धियां प्राप्त करना बहुत मूल्यवान है।   

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम