शी चिनफिंग ने दावोस एजेंडा वार्तालाप में दिया विशेष भाषण

2021-01-25 22:00:24

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 जनवरी की रात पेइचिंग में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विश्व आर्थिक मंच दावोस एजेंडा वार्तालाप में भाग लेकर विशेष भाषण दिया ,जिसका शीर्षक है कि बहुपक्षवाद की मशाल को मानव के आगे बढ़ने के रास्ते को रोशनीदार बनाने दो ।

शी चिनफिंग ने अपने भाषण में बल दिया कि युगांतर सवाल के समाधान का रास्ता बहुपक्षावाद की सुरक्षा कर मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण बढ़ाना है  ।चीन सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय कोविड-19 महामारी विरोधी सहयोग में भाग लेता रहेगा ,पारस्परिक लाभ वाली खुली रणनीति लागू करेगा और निरंतर विकास ,वैज्ञानिक नवाचार ,नये किस्म वाले अंतरराष्ट्रीय संबंधों के निर्माण को बढ़ाएगा ।

उन्होंने बल दिया कि कोविड-19 महामारी अभी भी समाप्त नहीं हुई है और मुकाबला चल रहा है ।लेकिन हमें पक्का विश्वास है कि सर्दी वसंत के आगमन को नहीं रोक सकती है और अंधेरा प्रभात की रोशनी को नहीं ढंक सकता है।मानव अवश्य ही महामारी को पराजित करेगा और आपदा के साथ संघर्ष में आगे बढ़ते हुए नया अध्याय जोड़ेगा।  

उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में चार बड़े मुद्दों का अच्छी तरह समाधान करना चाहिए यानी समग्र आर्थिक नीतियों के समन्वय को मजबूत बनाना ,विचारधारा के पक्षपात को छोड़कर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व व पारस्परिक लाभ व समान जीत के रास्ते पर चलना ,विकासशील देशों और विकसित देशों के बीच विकास की खाई को पाट कर समान विकास को बढ़ाने और मिलकर वैश्विक चुनौतियों का निपटारा करना ।

उन्होंने अंत में कहा कि अभ्यासों से साबित हुआ है कि दूसरों से अलग होकर अकेले संघर्ष करने या दूसरों की उपेक्षा कर अहंकार करने से कोई भी अंत में जीत हासिल नहीं करता।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम