भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 6 लाख से अधिक

2021-01-24 15:42:50

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार की सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 14,849 नये मामले दर्ज हुए ।इसके साथ ही कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 1करोड़ 6 लाख 54 हज़ार 533 हो गयी है।

शनिवार की सुबह से रविवार तक भारत में 155 लोगों ने कोविड-19 संक्रमण से दम तोड़ा ।इस महामारी में मृतकों की कुल संख्या 1 लाख 53 हज़ार 339 हो गयी है।

अब भारत में कोरोना के 1 लाख 84 हज़ार 408 सक्रिय मामले बने हुए हैं और 1 करोड़ 3 लाख 16 हज़ार 786 लोगों को स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 197 नये मामले सामने आये और 10 लोगों ने अपनी जान गंवायी ।अब तक दिल्ली में कोरोना से 10,799 लोगों की मौत हुई है।

गौरतलब है कि भारत ने 16 जनवरी से देश भर में टीकाकरण अभियान शुरू किया ।अब तक 15 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम