सैन्य कार्रवाई में अफगानिस्तानी सुरक्षा सेना ने 16 तालिबान सशस्त्र बलों को मार गिराया

2021-01-22 18:08:38

पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की सरकार ने 22 जनवरी को वक्तव्य जारी कर कहा कि अफगान सुरक्षा सेना ने 21 जनवरी की रात को इस प्रांत में तालिबान के अड्डे पर सैन्य कार्रवाई की और 16 तालिबान सशस्त्र शक्तियों को मार गिराया।

वक्तव्य में कहा गया कि मारे गये 16 सशस्त्र बलों में 5 स्थानीय तालिबान सरगना शामिल हैं। अफगान सुरक्षा सेना ने कार्रवाई में तालिबान सशस्त्र बल के ठिकानों को भी नेस्तनाबूत किये।

अभी तक तालिबान ने इस खबर की प्रतिक्रिया नहीं दी।

गौरतलब है कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांतिवार्ता 12 सितंबर, 2020 को कतर में शुरू हुई। लेकिन दोनों के बीच भारी मतभेद होने की वजह से वार्ता बहुत धीमी से आगे विकसित हुई और दोनों के बीच सशस्त्र मुठभेड़ें भी जारी रहीं।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम