कुछ अमेरिकियों के खिलाफ पाबंदी लगाने की कार्रवाई बिलकुल न्यायपूर्ण और जरूरी है

2021-01-22 19:04:31

कुछ अमेरिकियों के खिलाफ पाबंदी लगाने की कार्रवाई बिलकुल न्यायपूर्ण और जरूरी है_fororder_华春莹

हाल में चीन ने पोम्पेओ जैसे कुछ अमेरिकी लोगों के खिलाफ पाबंदी लगाने की घोषणा की। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य मिशेल मेककॉल ने कहा कि संबंधित प्रतिबंध निराधार है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ छ्वनयिंग ने 22 जनवरी को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का निर्णय इन देशों के चीन संबंधी समस्या पर चीन की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों को नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाइयों की प्रतिक्रिया है, जो बिलकुल न्यायपूर्ण और जरूरी है। इसने चीन सरकार द्वारा देश के हितों की रक्षा करने का संकल्प दिखाया है।

नाभिकीय हथियारों पर पाबंदी की संधि की प्रभावी से संबंधित सवाल का जवाब देते समय चीनी प्रवक्ता हुआ ने कहा कि चीन इस संधि को मान्यता नहीं देता है और इस संधि पर हस्ताक्षर भी नहीं करेगा। चीन जोर देता है कि यह संधि अंतर्राष्ट्रीय कानून नहीं है, साथ ही संधि पर हस्ताक्षर न करने वाले देशों पर कानूनी नियंत्रण भी नहीं किया जा सकता है। चीन नाभिकीय हथियार न होने वाले देशों की अपील को समझता है। चीन नाभिकीय हथियारों पर तमाम पाबंदी लगाने का सक्रिय आह्वान भी करता है। चीन यह वचन देता है कि किसी भी वक्त या किसी भी स्थिति में नाभिकीय हथियारों का पहला प्रयोग नहीं करेगा। साथ ही, चीन हमेशा ही नाभिकीय शक्ति को देश की सुरक्षा की आवश्यकता में न्यूनतम स्तर तक बरकरार रखता है। यह चीन सरकार की बुनियादी नीति रही है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम